टिकर

5/recent/ticker-posts

भारत की जनगणना 2011 में मेरा गांव




हिरनखेड़ा होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील का गांव है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां 518 परिवार रहते हैं। गांव की कुल आबादी 2067 है। इनमें 1064 पुरुष और 1003 महिलाएं शामिल हैं। गांव का औसत लिंगानुपात 943 है, मतलब कि हर एक हजार आदमी पर 943 महिलाएं, यह मप्र के लिंगानुपात 931 से अधिक है। गांव में शून्य से लेकर 06 साल तक के 221 बच्चे हैं। बाल लिंगानुपात 782 है यह मप्र के औसत लिंगानुपात 918 से कम है। इस उम्र के बच्चों की आबादी कुल आबादी की 10.69 प्रतिशत है।

हिरनखेड़ा गांव की साक्षरता दर मप्र की साक्षरता दर से अधिक है। जनगणना के मुताबिक गांव की 81.64 आबादी साक्षर है, जबकि मप्र की कुल साक्षरता दर 69.32 है।  गांव में पुरुष साक्षरता की दर 88.30 और महिला साक्षरता की दर 74.72 है। इस हिसाब से देखा जाए तो गांव की साक्षरता दर प्रदेश की साक्षरता दर से अधिक है, लेकिन फिर भी लगभग 390 लोग गांव में निरक्षर हैं।

गांव की कुल आबादी में शेडयूल कास्ट 16.16 शेडयूल टाइब्स 10.74 प्रतिशत हैं। गांव की कुल जनसंख्या में 773 लोग विभिन्न् कामों में लगे हुए हैं। 64 प्रतिशत लोग अपने मुख्य कामों में छह महीने से अधिक से लगे हुए हैं, वहीं 35.83 लोग अपनी कमाई के लिए छह महीने से कम कामों में लगे हैं। 773 लोग अपने मुख्य कामों में वहीं 195 कृषि कार्य में मालिक और सहमालिक के रूप में तथा 164 खेती से संबंधित कार्यों में लगे हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Barun Sakhajee Shrivastav ने कहा…
यह डाटा संकलन है।