टिकर

5/recent/ticker-posts

Whatapp ग्रुप के जरिए दो दिन में जमा कर डाले आपरेशन के 50 हजार रुपए

 



होशंगाबाद। इन दिनों जब लोग व्हाट एप्प ग्रुप पर कॉपी—फारवर्ड मैसेज से परेशान रहते हैं, तब एक ग्रुप ने गरीब मजदूर के बच्चे के आपरेशन के लिए पैसा जमा करके मिसाल कायम की है। यह ग्रुप होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हिरनखेड़ा का है।

तीन दिन पहले गांव के गुलाबवन गोस्वामी के पुत्र गोपाल गोस्वामी का एक दुर्घटना में जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्हें होशंगाबाद के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जबड़े का आपरेशन होगा और इसमें तकरीबन पचास हजार रुपए का खर्च अनुमानित है।

गुलाबवन मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं। उनके पास इतने पैसों का बंदोबस्त नहीं था। ऐसे में गांव के कुछ युवाओं को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने एक संदेश बनाकर गांव के ग्रुप हमारा अपना हिरनखेड़ा पर जानकारी पोस्ट करके मदद की अपील की। इस ग्रुप से तकरीबन 210 लोग जुड़े हुए हैं। आसपास के गांव के लोग, प्रबुदध जन, सिवनी मालवा तहसील के पत्रकार बंधु, और गांव के ऐसे लोग जो बाहर नौकरी करते हैं, वह भी इससे जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप का एक नियम यह है कि जो भी बात की जाएगी वह गांव से ही संबंधित होगी। किसी भी तरह के हैट मैसेजेज को भेजना प्रतिबंधित है।

मदद की अपील के बाद गांव के ही कुछ लोग सामने आए और अपनी—अपनी क्षमता से मदद भेजना शुरू किया। धीरे—धीरे इस मुहिम से और लोग भी जुड़े। गांव के बाहर के लोगों ने भी पीड़ित मानवता के लिए सहयोग किया। छोटी से छोटी रकम को भी स्वीकार किया गया। दैनिक भास्कर इंदौर की टीम ने 13 हजार रुपए जमा करके पहुंचाए। इस तरह से दो दिनों के अंदर ही आपरेशन का इंतजाम हो गया।

इस मुहिम को शुरू करने वाले राजेश कुशवाहा ने बताया कि ....लोगों ने लगभग की मदद की है। इसकी सूची बनाई जा रही है, और वह भी सभी के साथ साझा की जाएगी, हमारी पहली प्राथमिकता थी कि जल्दी से जल्दी आपरेशन हो। आपरेशन हो गया है और वह सफल रहा है।

गोपाल की मां ने एक वीडियो संदेश में सभी मदद देने वालों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया। पिता गुलाबवन की आंखों में इस मदद को लेकर आंसू हैं, वह कुछ बोल नहीं पा रहे।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ