टिकर

5/recent/ticker-posts

यहां दिवाली नहीं आई

मेरे घर के पास की भोलानगर बस्ती में दिवाली के पहले की बर्बादी आई। विकास करते रायपुर में इनके लिए जगह नहीं है, सुंदर शहर के लिए इनका बेदखल होना बेहद जरूरी है। सफाई वाली बाई, रोटी वाली बाई, रिक्शा वाला भाई ऐसे कई लोग जो हमारी जिंदगी से उतना ही वास्ता रखते हैं जितना कि हम उनसे, फिर भी शहर तीसरी दुनिया के लोगों को अपने में पनाह देने की इजाजत नहीं देता। हमारी नीतियां इन्हें इंसान नहीं एलियन मानती है और उसी तरह इन्हें शहर से दूर ले जाकर पटक देती है। जो इंसान हैं उनके लिए नियम कायदे बदल जाते हैं। जब भी इस रास्ते से निकलता हूं लगता है दिवाली नहीं सुनामी आई। लोग इनमें से बची—खुची ईंट—लकड़ियां बीन रहे हैं, शायद नए आशियाने में कुछ काम आ सके।





एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Soumitra Roy ने कहा…
थोड़ा डीटेल में लिखना था। संवेदनाएं शब्‍दों में उतरें यही एक पत्रकार की कसौटी है।